तू पिला मुझे खुल के कभी
जानने को मुझे बोतल एक काफी है ।
यूँ तो तेरे मेरे बीच फासले काफी हैं
कम करने को पर बोतल एक काफी है ।
यूँ तो शिकायतें हैं मुझे तुझसे आज बहुत
शिकायत न करने को पर बोतल एक काफी है ।
तेरे प्यार में खुमार अब वो कहाँ
खुमार को अब बोतल एक काफी है ।
अब तेरी जरूरत है इधर किसे
जीने को जब एक बोतल काफी है ।
जानने को मुझे बोतल एक काफी है ।
यूँ तो तेरे मेरे बीच फासले काफी हैं
कम करने को पर बोतल एक काफी है ।
यूँ तो शिकायतें हैं मुझे तुझसे आज बहुत
शिकायत न करने को पर बोतल एक काफी है ।
तेरे प्यार में खुमार अब वो कहाँ
खुमार को अब बोतल एक काफी है ।
अब तेरी जरूरत है इधर किसे
जीने को जब एक बोतल काफी है ।