मौसम बदलते हैं, रुख हवाओ के बदलते, है बहाव नदी बदल सकती
कमरे में ये "महावीर" की जो आज मूर्ति लगा दी, अब हट नहीं सकती ।
कवि बदलते हैं, हैं बदलते लेखक, ये कलम है बदल सकती
पर मेरे-तेरे बीच ये दीवार जो लगा दी, अब गिर नहीं सकती ।
ग्रह बदलते हैं, बदल जाते नक्षत्र, हैं आकाश-गंगाएं बदल सकती
पर "गीता" के नाम पे ये आग जो जला दी, अब बुझ नहीं सकती ।
देश बदलते हैं, बदलते संगी-साथी, है भाषा बदल सकती
"संस्कृति" का ढोंग करती सोच ये पथरो-सी, अब पिघल नहीं सकती ।
रंग बदलते हैं, हैं जुंबा के ढंग बदलते, हैं तेज नज़र बदल सकती
पर फिदरत "यूँ ही" ने जो बना ली, अब बदल नहीं सकती ।
कमरे में ये "महावीर" की जो आज मूर्ति लगा दी, अब हट नहीं सकती ।
कवि बदलते हैं, हैं बदलते लेखक, ये कलम है बदल सकती
पर मेरे-तेरे बीच ये दीवार जो लगा दी, अब गिर नहीं सकती ।
ग्रह बदलते हैं, बदल जाते नक्षत्र, हैं आकाश-गंगाएं बदल सकती
पर "गीता" के नाम पे ये आग जो जला दी, अब बुझ नहीं सकती ।
देश बदलते हैं, बदलते संगी-साथी, है भाषा बदल सकती
"संस्कृति" का ढोंग करती सोच ये पथरो-सी, अब पिघल नहीं सकती ।
रंग बदलते हैं, हैं जुंबा के ढंग बदलते, हैं तेज नज़र बदल सकती
पर फिदरत "यूँ ही" ने जो बना ली, अब बदल नहीं सकती ।
No comments:
Post a Comment