Friday, October 12, 2012

My bike !

हुयी हो जब से तुम बीमार
पैदल आना जाना
लगता है बेकार

है मुझे पूरा यकीन
तुम्हारे जाने के बाद
हो जाएगा जीवन दुश्वार

याद आएगा तुम्हारा वो प्यार
जब करना पड़ेगा मुझे
अकेले बस का इंतज़ार

ठीक तो तुम खुद से होती नहीं
और मैं गरीब, डॉक्टर से
करा सकता नहीं तुम्हारा उपचार

बेशर्म, मांगता है sixty
cycle darling, जबकि
लाया था तुम्हे, देकर सिर्फ dollar अस्सी !















No comments:

Post a Comment