माता पिता जो हैं हमारे
हैं वो जग में सबसे प्यारे
अपना सब कुछ हमको देते
भूखे रहकर हमें सुलाते |
जब बच्चे जग में आते हैं
वो गीली मिटटी होते हैं
जैसे उन्हें ढालते हैं
हैं वो जग में सबसे प्यारे
अपना सब कुछ हमको देते
भूखे रहकर हमें सुलाते |
जब बच्चे जग में आते हैं
वो गीली मिटटी होते हैं
जैसे उन्हें ढालते हैं
वैसे ही ढलते जाते हैं |
आज हैं जो कुछ भी हम
हैं बस उसी कुम्हार के मारे
चाहे राम हो या रावण
हैं तो बस उन्ही के प्यारे |
माता पिता होते वही अच्छे
जो निस्पक्छ भाव से बच्चो को
दया कर्म का पाठ पदाते
और सत्य का मार्ग दिखाते |
बच्चे ऐसे माता पिता के
कठिनाइयों से न डरते
माता पिता का नाम
है रोशन करते |
आज हैं जो कुछ भी हम
हैं बस उसी कुम्हार के मारे
चाहे राम हो या रावण
हैं तो बस उन्ही के प्यारे |
माता पिता होते वही अच्छे
जो निस्पक्छ भाव से बच्चो को
दया कर्म का पाठ पदाते
और सत्य का मार्ग दिखाते |
बच्चे ऐसे माता पिता के
कठिनाइयों से न डरते
माता पिता का नाम
है रोशन करते |
No comments:
Post a Comment