Friday, October 12, 2012

Science

काश ! न हुए होते हम विकसित 
और न होता यह विज्ञान 
आदमी थोडा पीछे होता
पर होता इंसान |

काश ! न हम चाँद पर जाते 
और न होता वायुयान 
कभी कभी इन मेलो में 
जो होती हमारी पहचान
तो न होती चहेरे पर
यह झूठी मुस्कान
काश ! न होता यह विज्ञान |

न होती यह मारामारी
और न यह तूफ़ान
न होता बेकार आदमी
और न बेईमान
काश ! न होता यह विज्ञान |

था जिन्होंने बनाया विज्ञान
लोग थे वो बहुत महान
पर जिनके लिए उन्होंने
किया यह काम
न रखा उसने उनका
बिलकुल भी नाम
शायद इसे देखकर कहता वोह भी
हाय ! क्यूँ बनाया मैंने विज्ञान
काश ! न होता यह विज्ञान |

दुनिया बनाने वाले ने न सोचा होगा
होगा दुनिया का यह अंजाम
इसे देखकर रोता होगा
वह मेरा भगवान्
कहता होगा वो भी
काश ! न होता यह विज्ञान |

No comments:

Post a Comment