Friday, October 12, 2012

For PhD Students like Me

न राम मिली न माया 
दिल तो था काला पहले से 
PhD करते करते 
हो गयी काली काया

चार साल पहले निकले थे
करने हम विज्ञान
विज्ञान तो हम से हुआ न
उल्टा फंस गयी अधर में जान

चार साल पहले जो बच्चे थे
हो गए अब वोह सब बाप
बाप तो हम बन सके न
पता नहीं कैसा लगा यह श्राप

जो बच्चे अपने हो सकते थे
कह गए वोह तो Uncle
और बच्चो की माँ को देखकर
संभाला किसी तरह हमने मन चंचल

undergraduates, graduates हुए
हुए associate, assistant
पर हम से न उखड़ा
Purdue से अपना tent

jym जाके भी हैं हम मोटे
और salsa जाके कुयांरे
लड़की तो हम से एक पटी न
हुए चार बहिनों के भाई प्यारे

theory करते हैं हम दिन भर
फिर भी fundamentals में हारे
अपनी catrina तो undergrads ले गए
इसीलिए हम single, veggie, and virgin बेचारे !

No comments:

Post a Comment