यूँ तो पीना भाता है मुझे
पर तेरी खातिर !
मैंने पीना छोड़ दिया है
या यूँ समझो
मैंने जीना छोड़ दिया है |
यूँ तो मैं संत नहीं
पहले पी के ही
कुछ सच कह लेता था
पर तेरी खातिर !
पर तेरी खातिर !
मैंने पीना छोड़ दिया है
या यूँ समझो
मैंने जीना छोड़ दिया है |
यूँ तो मैं संत नहीं
पहले पी के ही
कुछ सच कह लेता था
पर तेरी खातिर !
मैंने सच कहना छोड़ दिया है
मैंने पीना छोड़ दिया हैं |
यूँ तो मैं मंदिर मस्जिद जाता नहीं
पहले पी के ही
तेरी इबादत ही कर लेता था
पर तेरी खातिर !
मैंने अब इबादत करना छोड़ दिया है
मैंने पीना छोड़ दिया हैं |
यूँ तो मैं कोई शायर नहीं
पहले पी के ही
कुछ लिख लेता था
पर तेरी खातिर !
मैंने लिखना छोड़ दिया है
मैंने पीना छोड़ दिया हैं |
या यूँ समझो
मैंने जीना छोड़ दिया है |
मैंने पीना छोड़ दिया हैं |
यूँ तो मैं मंदिर मस्जिद जाता नहीं
पहले पी के ही
तेरी इबादत ही कर लेता था
पर तेरी खातिर !
मैंने अब इबादत करना छोड़ दिया है
मैंने पीना छोड़ दिया हैं |
यूँ तो मैं कोई शायर नहीं
पहले पी के ही
कुछ लिख लेता था
पर तेरी खातिर !
मैंने लिखना छोड़ दिया है
मैंने पीना छोड़ दिया हैं |
या यूँ समझो
मैंने जीना छोड़ दिया है |
No comments:
Post a Comment