बड़े नाजो और प्यारो से
पाला है तुझको हमने |
तेरी खातिर !
सच को गलत और
गलत को सच भी
बताया है हमने |
पूरी दुनिया को सर
पे उठाया है हमने
और सिर्फ तुझको दिल
में बसाया है हमने |
पाला है तुझको हमने |
तेरी खातिर !
सच को गलत और
गलत को सच भी
बताया है हमने |
पूरी दुनिया को सर
पे उठाया है हमने
और सिर्फ तुझको दिल
में बसाया है हमने |
यूँ तो दिल टूटे हैं
हमारे कई बार
आयीं, और न जाने कितनी
गयीं हैं होकर
इस दिल के आर पार |
रीना गयी शीना गयी
गयी Lydia भी
पर तू, ईर्ष्या !
बस एक तू
तू न गयी इस मन से |
हमारे कई बार
आयीं, और न जाने कितनी
गयीं हैं होकर
इस दिल के आर पार |
रीना गयी शीना गयी
गयी Lydia भी
पर तू, ईर्ष्या !
बस एक तू
तू न गयी इस मन से |
No comments:
Post a Comment