एक ज्वालामुखी हम अपने अन्दर लिए फिरते हैं
यूँ तो हर गली हर सड़क आजकल बम फटते हैं ।
यूँ तो आँखों में शोले और जुबां पे ज़हर रखते हैं
यूँ तो हर गली हर सड़क आजकल बम फटते हैं ।
यूँ तो आँखों में शोले और जुबां पे ज़हर रखते हैं
बस दिल के दरवाजे आजकल हम बंद रखते हैं ।
No comments:
Post a Comment