Friday, October 12, 2012

बातें न कर !

इस महल में वफ़ा की बातें न कर
ये रिश्ते मुश्किल से हमने ढोए हैं ।

इस झोंपड़ी में खिलोनो की बातें न कर

बच्चे मुश्किल से भूखे सोयें हैं ।

अब और जिंदगी की बातें न कर 
मुश्किल से, खुद से, खुद को बचाएं है ।

1 comment: