अच्छा हुआ, तुझे छोड़ के मैं दूर इतना चला आया
चार दीवारें नहीं, वो घर था, समझ में तो आया ।
अच्छा हुआ, धन के लिए, मैं सबसे मुंह मोड़ आया
धन तो वही चार लोग हैं, समझ में तो आया ।
अच्छा हुआ, दुनिया समझने के लिए, मैं तेरा हाथ छोड़ आया
पर तू ही तो दुनिया है माँ, समझ में तो आया ।
चार दीवारें नहीं, वो घर था, समझ में तो आया ।
अच्छा हुआ, धन के लिए, मैं सबसे मुंह मोड़ आया
धन तो वही चार लोग हैं, समझ में तो आया ।
अच्छा हुआ, दुनिया समझने के लिए, मैं तेरा हाथ छोड़ आया
पर तू ही तो दुनिया है माँ, समझ में तो आया ।
No comments:
Post a Comment