Tuesday, January 8, 2013

Fundamental Limits....

यूँ- ही पृथ्वी-सूरज-चाँद-तारो का रहस्य पता न होता 
Newton ने गर law of gravitation न दिया होता । 

यूँ-ही भविष्य-वाचन के फेर में ऐसे ही विशवास करता
Poincare ने गर Chaos को न discover किया होता । 

यूँ-ही खुद को complete समझने के भ्रम में ऐसे ही रहता
Godel ने गर Incompleteness theorem न दिया होता । 

यूँ-ही खुद को सबसे बड़ा समझने की भूल ही करता
Cantor ने गर infinity का concept न दिया होता ।

यूँ-ही दो से चार की जुगत में ऐसे ही रहता
2nd law ने गर इतना परेशां न किया होता ।

(2nd law=2nd law of thermodynamics)

No comments:

Post a Comment